महाराजगंज: दावत-ए- इफ्तार पार्टी का आयोजन

0

परवेज अख्तर/सीवान: महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के मोहन बाजार निवासी हाजी रफीक अहमद के निवास पर बुधवार को दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस आयोजन गंगा जमुनी तहजीब की झलक देखने को मिली। इसमें रोजेदार समेत सभी समुदाय के लोग शामिल हुए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

सभी ने देश में शांति, सौहार्द व आपसी भाइचारे की कामना की गई। इस मौके पर हाजी रफीक अहमद ने बताया कि इस्लाम में एक माह के रोजे रखना मोमिन पर फर्ज है। मुस्लिमों के लिए गुनाहों से मुक्ति और रोज की तरक्की के लिए यह बड़ा अजमत वाला माह माना जाता है। इस मौके पर मौलाना जहांगीर मिस्वाई, मौलाना असरफ, मौलाना इसरारुल हक, मो. मुस्लिम, असरफ खान, लाडले, टुन्ना मियां आदि उपस्थित थे।