महाराजगंज: मोबाइल टावर से 48 बैटरी की चोरी, टावर का विद्युतीय बक्सा काट कर दिया घटना को अंजाम

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के विशुनपुर महुआरी गांव में लगे एयरटेल के मोबाइल टावर से अज्ञात चोरों ने बैटरी का पैनल बॉक्स काटकर 48 बैटरी की चोरी कर ली. घटना में लाखों रुपए से अधिक की क्षति बताया जा रहे है. घटना के बाद पीड़ित टावर मालिक ने स्थानीय पुलिस को लिखित आवेदन दी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि विशुनपुर महुआरी गांव निवासी टावर मालिक अंटू सिंह हर दिन की तरह अपने टावर चला कर रात को घर पर सोने के लिए चला गया था. सुबह जब टावर के पास पहुंचा तो उनका होश उड़ गया. अज्ञात चोरों ने टावर के बैटरी बॉक्स का पैनल काटकर इस्तेमाल के लिए लगाए गए 48 बैटरी की चोरी कर ली। चोरी की गई बैटरी तकरीबन लाखों रुपए से अधिक के है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताया कि शातिर चोरों ने सबसे पहले विद्युतीय तार को काट दिया. इसके बाद एक-एक कर टावर में लगाए गए सभी बैटरी को बाहर निकाला और उसके बाद लेकर फरार हो गए. इधर मामले की जानकारी मिलते ही महाराजगंज थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की है. बतादें कि इलाके में लगातार चोरी की घटना को अंजाम भी जा रही है हाल ही में कुछ माह पहले महुआरी बाजार पर स्थित विधायकी फंड से लगाए गए स्ट्रीट लाइट की अज्ञात चोरों ने चार बैटरी की चोरी कर ली थी. इधर क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय व्याप्त है. लाइट और बढ़ रही चोरी की वारदात के बाद बाजार के व्यवसाइयों ने स्थानीय थाने की पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.