आंदर व तरवारा में शांतिपूर्ण माहौल में निकाला महावीरी अखाड़ा जुलूस

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर एवं जीबी नगर थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर में रविवार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में महावीरी अखाड़ा जुलूस निकाला गया। इस दौरान जय हनुमान, जय श्रीराम व हर-हर महादेव के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा। वहीं युवाओं ने लाठी-डंडा का पारंपरिक करतब दिखा लोगों को भरपूर मनोरंजन किया। इस दौरान विभिन्न अखाड़े में कलाकारों ने देवी-देवताओं की झांकी तथा भक्ति गीत प्रस्तुत कर माहौल भक्तिमय बना दिया। वहीं विधि व्यवस्था को ले पुलिस प्रशासन जगह-जगह तैनात किए गए थे। इस मौके पर मजिस्ट्रेट के रूप में काफी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इसके पूर्व शनिवार की रात को भी दोनों जगहों पर महावीरी अखाड़ा जुलूस निकाला गया। इस मौके पर कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार आंदर में रविवार को गाजे-बाजे के साथ महावीरी जुलूस निकाला गया। इसमें आंदर समेत तीन अखाड़ा शामिल हुए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

पूरा आंदर बाजार में जय श्रीराम व बजरंग बली के जयकारे से गूंज उठा। इस दौरान अखाड़ेधारियों ने भगवान महावीर की पूजा की और जगह-जगह भ्रमण कराया गया। इस मौके पर आंदर बाजार, दाहा नदी पुल, भवराजपुर मोड़, रघुनाथपुर मोड़ आदि जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। वहीं विधि-व्यवस्था को ले इंस्पेक्टर मनीष साहा, बीडीओ कुणाल कुमार, सीओ रामेश्वर राम, थानाध्यक्ष कुमार वैभव, एमएच नगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर,एसआइ रजनी कुमारी, रूबी कुमारी आर्या, एएसआइ विनोद कुमार सुधाकर, योगेंद्र पासवान, अरविंद कुमार पांडेय समेत लाठी पुलिस बल उपस्थित थे। वहीं जीबी नगर थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर में आयोजित महावीरी अखाड़ा मेला में तरवारा उत्तर टोला, हाकमा, दीनदयालपुर समेत पांच अखाड़ा शामिल हुए। इस दौरान युवाओं ने अपना करतब दिखा खूब वाहवाही लूटी। इस मौके पर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, आरओ बड़हरिया राकेश आनंद समेत काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थे। वहीं प्रशासन के सहयोग में ग्रामीण असरुल हक उर्फ लली बाबू, टिंकू सिद्दीकी, राजीव यादव, राकेश मांझी, विष्णुदयाल गिरि, पप्पू कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here