सिसवन: पक्की सड़क निर्माण की मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

0
pardarsan

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर पंचायत के मठिया गांव में सिसवन-ताजपुर मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सड़क नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीण पक्की सड़क बनवाने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना था कि इस समस्या को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला है। ग्रामीणों का कहना था कि 500 मीटर ईंटकरण सड़क की बरसात में स्थिति नारकीय हो जाती है। मोहल्ले से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

ग्रामीणों का कहना है कि अगर कोई गंभीर मरीज हैं तो उसको चारपाई पर लादकर सड़क तक लाना पड़ता है। प्रदर्शन कर रहे लोगों का यह भी कहना था कि कुछ लोगों द्वारा सड़क की जमीन को अपना निजी जमीन बता सड़क निर्माण के कार्य नहीं होने दिया जा रहा है। प्रदर्शन करने वालों में शहाबुद्दीन, सईमा खातून, जुलेखा, रेयाजद्दीन, अशरफ सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here