मैरवा: ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन

0
dharna

परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा में विभिन्न सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर शुक्रवार को रेलवे स्टेशन परिसर में धरना-प्रदर्शन किया गया तथा रेल मंत्री को संबोधित मांग पत्र स्टेशन अधीक्षक को सौंपा गया। प्रतिकूल मौसम और शीतलहर के बावजूद मैरवा रेलवे स्टेशन परिसर में समाजसेवी राघवेंद्र कुमार खरवार के नेतृत्व में काफी संख्या में ग्रामीण और व्यवसायी धरना-प्रदर्शन के लिए एकत्रित हुए। धरना प्रदर्शन की पूर्व सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल भी तैनात थी। धरना में संबोधित करते हुए राघवेंद्र कुमार खरवार ने कहा कि मैरवा रेलवे स्टेशन पर पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस, छपरा-मथुरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस, लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित की जाए। इनमें से कई ट्रेनों का ठहराव कोविद-19 के समय स्थगित कर दिया गया। चार वर्ष बाद भी मैरवा में पुन: ठहराव नहीं किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसको लेकर कई बार मांग पत्र सौंपा जा चुका है। मैरवा में इन ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से स्थानीय लोगों में रोष है। लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि पाटलिपुत्र और छपरा-मथुरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का भी मैरवा में ठहराव क्षेत्रीय जनता के हित में आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर- छपरा रेलखंड पर देवरिया सदर और सिवान जंक्शन के बाद मैरवा का रेलवे राजस्व प्राप्ति में प्रथम स्थान पर है। ऐसे में इस स्टेशन पर ट्रेनों की सुविधा बढ़नी चाहिए। धरना-प्रदर्शन में मनोज कुमार जायसवाल महेश चंद्र जायसवाल, मुकेश कुमार, मनोज कुमार मौर्य, शत्रुघ्न सिंह, प्रभाकर यादव, ध्रुव प्रसाद, रामजन्म सिंह समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे। धरनार्थियों ने रेल मंत्री को संबोधित मांग पत्र स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार श्रीवास्तव को सौंपा ।