दारौंदा प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास को ले सौंपा ज्ञापन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख के खिलाफ अविश्वास को लेकर शुक्रवार को बीडीओ को आवेदन दिया गया। आवेदन के तहत पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास के प्रस्ताव पर चर्चा हेतु पंचायत समिति की विशेष बैठक की तिथि, स्थान एवं समय निर्धारित करने की मांग की। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि प्रखंड प्रमुख विनय कुमार सिंह एवं उपप्रमुख सुशांती देवी के पद पर निर्वाचित हुए दो वर्ष से अधिक हो चुका है। इन दो वर्ष के कार्यकाल में आम जनता के बीच पंचायत समिति के विरुद्ध अविश्वसनीयता का भाव पैदा हुआ है। जिस वजह से हम पंचायत समिति सदस्य मर्माहत हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रमुख के निर्वाचन तथा शपथ ग्रहण के पश्चात अपने पदीय दायित्वों का निर्वाहन नहीं करना जैसे नियमानुसार पंचायत समिति की बैठक आयोजित नहीं करना, स्थाई समितियों के गठन में मनमानी करना, नियम के विरुद्ध समितियों का गठन अपनी इच्छानुसार करना, निजी स्वार्थ की पूर्र्ति के लिए अपने पदीय शक्ति का दुरुपयोग करना तथा अन्य सदस्यों की अवहेलना करना, पंचायत समिति तथा प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना, अपनी राजनैतिक स्वार्थ सिद्धि के लिए पंचायत समिति के सदस्यों के बीच एक दूसरे के प्रति वैमनस्यता पैदा कर उन्हें आपस में लड़ने-भिड़ने के लिए प्रोत्साहित करना, पंचायत समिति क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों में अपना प्रतिशत निर्धारित करना तथा जबरन उसकी वसूली करना शामिल है।

उपप्रमुख पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि प्रमुख के सभी अनैतिक एवं नियम विरुद्ध कार्य में उपप्रमुख द्वारा भरपूर सहयोग देना, अपने कार्य काल में पंचायत समिति क्षेत्र में निवास करने वाले दलित एवं कमजोर वर्ग के सदस्यों के मान सम्मान एवं उत्थान हेतु कोई प्रयास नहीं करना, उपप्रमुख होने के बावजूद भी अपने दो वर्षों के कार्यकाल में न्याय समिति की कोई बैठक आयोजित नहीं करना शामिल है। आवेदन में हस्ताक्षर करने वालों में पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण कुमार राम, अमित कुमार सिंह, हरेश यादव, अजय कुमार यादव, संदीप कुमार महतो, विकास कुमार, सुमन सिंह, संजू सिंह, प्रभा देवी, प्रतिमा देवी, सविता देवी, किरण देवी, भागरती देवी, रीना देवी, गुड़िया सिंह शामिल हैं। ज्ञात हो कि प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य का पद 24 हैं इसमें 15 लोगों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपा हैं।