सिवान कलेक्ट्रेट के समक्ष माले ने किया प्रदर्शन, किसान कानून वापस लेने की मांग

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:
शुक्रवार को शहर में किसान बिल के खिलाफ मार्च निकालने के बाद भाकपा-माले के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट गेट पर भी प्रदर्शन किया. माले समर्थकों ने केंद्र सरकार के किसान कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले विरोध-प्रदर्शन कर रहे माले समर्थकों का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार को किसानों के लिए बनाए गए तीन नए कृषि कानूनों को वापस ले लेना चाहिए क्योंकि इससे निजी क्षेत्र का प्रवेश होगा और इससे किसान बदहाल होंगे. उनका कहना है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी रहना चाहिए और किसानों को सस्ता डीजल मिलना चाहिए.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने समर्थकों को संबोधित किया और कृषि कानून के विरोध में कई बातें कहीं. उनका कहना था कि नीतीश कुमार ने 2006 में कृषि बाजार समिति को बंद कर दिया इससे किसानों को अपना फसल बेचना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कृषि बाजार समिति को बहाल करने की मांग की. इस दौरान उन्होंने केंद्र के बिजली बिल को भी रद्द करने की मांग की.कलेक्ट्रेट गेट पर सदर सीओ ने माले सदस्यों से ज्ञापन लिया. इस दौरान उमेश प्रसाद, तबरेज खां, दयानंद कुशवाहा, राजेश ठाकुर, कृष्णा यादव, लालजी यादव, संजर अंसारी, जनार्दन यादव, रामजनम साह, हीरा महतो, फौबदार यादव आदि थे.