तरवारा बाजार में रंगदारी मांगने की पुलिस से शिकायत करने पर बदमाशों ने की फायरिंग

0
  • गोलीबारी मामले में चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
  • एसआईटी की टीम ने किया घटना स्थल की जांच

✍️परवेज अख्तर/सिवान:
जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार पचरुखी रोड स्थित साहू किराना स्टोर पर रविवार की शाम हुई गोली बारी में में पुलिस ने चार अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है. पुलिस के मुताबिक पहले मोबाइल पर बदमाश ने 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. इसकी दुकानदार ने थाने में शिकायत की ,तो दुकान पर दस राउंड बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैलाने का काम किया.पीड़ित दुकानदार राजेंद्र कुमार साह ने अपने आवेदन में कहा है कि सोमवार की संध्या तकरीबन 5:27 मेरे मोबाइल 9572643900 पर इंटरनेट से 21290055104 नंबर से अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन आया. उसने कहा कि मुझे 30 लाख रूपये रंगदारी दे दो और रूपये तैयार रखो. जिसकी सूचना देने थाना गया था.तभी तकरीबन 6:20 बजे मेरा भतीजा शिवम दुकान पर बैठा था कि दो बाइक पर सवार चार हेलमेट पहने अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 12 26 at 8.20.50 PM

जिसमें मेरा भतीजा बाल बाल बच गया.गोलीबारी की घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए सकरा बाजार के तरफ फरार हो गये.इधर अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एसआईटी की टीम मंगलवार की दोपहर घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी.एसआईटी इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने घटनास्थल सहित अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की पहचान करने में जुटे हैं.वहीं टीम ने अपने साथ लाया डॉग स्क्वायर्ड की टीम के माध्यम से भी जांच किया. इस दौरान आठ गोली का खोखा बरामद किया गया.इधर घटना के बाद पूरे बाजार में दहशत का माहौल बना हुआ है.लोग मंगलवार को संध्या होते ही अपने घर को रवाना हो गये जिससे बाजार में सन्नाटा छा गया.

भीड़ भरी बाजार में चली थी गोली

बताते चले कि जिस समय तरवारा बाजार में गोली चली थी उस समय बाजार में काफी भीड़ था.उसके बावजूद भी अपराधियों ने दस राउंड गोलियां चला दिया.गोली चलते ही लोग अपने अपने घर को भाग निकले.लेकिन किसी ने अपराधियों को पकड़ने और पुलिस को सूचना देने की कोशिश नही किया.मामले में तरवारा थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ने बताया कि अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.मामले की जांच चल रही है जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.