हुसैनगंज में युवक को धक्का देकर मोबाइल छीना

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
रविवार की शाम हुसैनगंज बाजार में सब्जी की खरीदारी करने गए एक युवक को कुछ उचक्कों ने धक्का देकर उसकी मोबाइल छीन ली। युवक ने जब तक शोर मचाया उचक्के गाड़ी पर सवार होकर तेज गति से फरार हो गए। मामले में खबर प्रेषण तक पीड़ित युवक द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया था। बताया जाता है कि खरसंडा निवासी जवाहर राम रविवार की शाम हुसैनगंज बाजार सब्जी खरीदने गया था। इस दौरान बाइक सवार दो उचक्कों ने उसे पीछे से धक्का देकर गिरा दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

जब तक युवक संभलता दोनों उचक्कों ने उसके पॉकेट में रखे मोबाइल को छीन लिया और गाड़ी पर सवार होकर फरार हो गए। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि इस मामले में अभी तक आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि विगत दिनों हुसैनगंज अपने रिश्तेदार के घर दार्जिलिग से आई एक महिला से थाना से 200 मीटर की दूरी पर शाम के समय टहलने के क्रम में एक उचक्के ने हाथ से मोबाइल छीन फरार हो गया था।