नौतन: जानलेवा हमला मामले में पांच नामजद सहित आधा दर्जन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी

0
fir

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के हीर मकरियार में मौलवी पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित मौलवी झारखंड के राधा नगर थाना क्षेत्र के बाज पिंजड़ा निवासी युसूफ आलम ने थाना में आवेदन देकर पांच लोगों को नामजद सहित आधा दर्जन अज्ञात लोगों को आरोपित किया है। उन्होंने बताया है कि करीब नौ वर्ष से हीर मकरियार स्थित मस्जिद में रहकर नमाज के अलावा बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम करता हैं। 17 अगस्त की शाम गांव में बच्चों को पढ़ाकर मस्जिद लौट रहा थे, तभी करीब आधा दर्जन लोगों ने घेर लिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

इस दौरान शोर मचाने पर आसपास के लोगों पहुंच गए। इसके बाद किसी तरह भागकर जान बचाई और मस्जिद पहुंच गया। तभी हमलावर वहां भी पहुंच गए और मुझे मारपीट कर घायल कर दिया। आसपास के लाेगों की मदद से सदर अस्पताल में इलाज कराया गया। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पुरानी रंजिश लग रहा है। फिलहाल पीड़ित के आवेदन के आधार पर हीर मकरियार निवासी रवि कुमार, प्रभू साह, मनीष कुमार, राहुल कुमार एवं अजीत कुमार बैठा सहित पांच को नामजद तथा आधा दर्जन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कर मामले की जांच की जा रही है।