नौतन: जन सुराज यात्रा में प्रशांत किशोर पहुंचे अंगौता व सेमरिया पंचायत

0

परवेज अख्तर/सिवान: नौतन प्रशांत किशोर ने पचलखी पंचायत स्थित पचलखी उच्च विद्यालय में सर्वधर्म प्रार्थना से जन सुराज यात्र की शुरुआत की। इसके बाद उन्होने काफी संख्या में पदयात्रियों के साथ पचलखी से पदयात्रा के लिए निकले। इस दौरान उन्होंने अंगौता, हसुआ, नारायणपुर, गंभीरपुर, सेमरिया में लोगों से मिल अपने उद्देश्यों से अवगत कराया तथा वे ग्रामीणों की समस्याओं को समझ कर उनका संकलन कर उसके समाधान के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करने की बात कही।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के लोग मुख्य रूप से चार मुद्दे जैसे- जाति, हिंदू- मुस्लिम, भारत-पाकिस्तान और पुलवामा के नाम पर वोट करते हैं और वोट करने के लिए बिहार के लोगों के पास केवल दो ही विकल्प है – नरेंद्र मोदी की भाजपा और लालू प्रसाद की लालटेन। वहीं नीतीश कुमार का तो कोई दल ही नहीं है, वो कभी कमल पकड़ के लटक जाते हैं तो कभी लालटेन पकड़ कर। बिहार की जनता समझ ही नहीं पा रही है कि अगले चुनाव में नीतीश कुमार किसके साथ रहेंगे। बिहार में भाजपा को वोट इसलिए मिल रहा है, क्योंकि लोग लालू के जंगलराज से बचना चाहते हैं।