सिद्ध गुफा चकरी योगाश्रम में किये साफ सफाई
परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के दरौली थाना क्षेत्र चकरी गाव में स्थित सिद्ध गुफा चकरी योगाश्रम में मंगलवार के दिन लोकमान्य तिलक उच्च विद्यालय के एन सी सी छात्रों ने स्वच्छता मेघा पखवाड़ा के तहत साफ-सफाई कार्य किया।साफ सफाई के दौरान मंदिर के बाहरी हिस्से की सफाई,मंदिर के चारो ओर बांस बल्ली द्वारा बाड़ लगाने सहित बहुत से कार्य कराया गया।वर्दी में सभी कैडेट्स परेड करते हुए आश्रम में पहुंचे उसके बाद महन्त रघुनाथ दास के निर्देशानुसार साफ साफाई कार्य किया गया।एन सी सी शिक्षक संतोष कुमार ने बताया कि स्वच्छता मेधा पखवाड़ा जो 1 से 15 दिसम्बर तक चलाया जायेगा।7 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एन एल एस यादव,और सूबेदार मेजर राम कुमार गुरुंग के आदेशानुसार स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से इन सीसी पदाधिकारी सन्तोष कुमार,प्रधानाध्यापक युगल किशोर पाण्डेय, चकरी के सरपंच गंगा राम,मुखिया रविन्द्र बैठा, अंकित, उत्कर्ष, रत्न,आशीष,सचिन,रजनीश,अमित,कन्हैया,हामीद,शिवम,स्मिता मिश्रावसंगीता,प्रगति,निशा,अंजलि,श्रय, प्रीति,नीरज,सोनि संजना मुस्कान,वन्दना, खुशबू,खुशी,निधि,साहिना,समेत 86 छात्र उपस्थित थे।