बिहार में शराबबंदी के बाद भी मौतों पर विधानसभा में घिरी नीतीश सरकार….सरकार के जवाब पर विपक्ष संतुष्ट नहीं….CM नीतीश के इस्तीफे पर अड़ा विपक्ष

0

पटना: बिहार में होली के दौरान कथित रूप से जहरीली शराब पीने से तीन दर्जन से अधिक लोगों की मौत होने को लेकर बुधवार को विपक्ष के विधायकों ने विधानसभा में जोरदार हंगामा किया. सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले राजद सहित अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने विधानमंडल परिसर में प्रदर्शन किया. वहीं सदन में प्रश्नकाल के दौरान कुछ सवालों को लिया गया. बाद में विपक्षी सदस्यों ने होली में हुई मौतों का मामला उठाया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विपक्षी सदस्यों ने सरकार पर शराबबंदी कानून के विफल होने का आरोप लगाया. शराबबंदी को राज्य में पूरी तरह से विफल और इससे गरीबों को परेशान करने का आरोप लगाया. राजद सहित अन्य दलों के विधायक अपनी अपनी जगह पर खड़े होकर हंगामा करने लगे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की।

नीतीश कुमार इस्तीफा दो के नारों के बीच सदन की कार्यवाही काफी देर तक बाधित रही. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी सदस्यों को बार बार अपनी जगह पर जाने की अपील की लेकिन उसका कोई असर नहीं पड़ा. विपक्षी सदस्यों ने नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग को लेकर खूब हंगामा किया।

सदन में हंगामा और नारेबाजी के बीच बार बार नीतीश कुमार इस्तीफा दो के नारे लगते रहे। विजय सिन्हा की विपक्षी सदस्यों को शांत होने की अपील जब काम नहीं आई तो उन्होंने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी. इस बीच, शराबबंदी पर उठ रहे सवाल और होली में हुई मौतों को लेकर विजय सिन्हा ने विपक्ष से कहा कि यह गृह विभाग का मामला है. सीएम नीतीश की ओर से इस पर जवाब दिया जाएगा, लेकिन विपक्ष के सदस्य सीएम नीतीश इस्तीफा दो का नारा लगाते रहे।

सदन में विपक्ष का हंगामा जारी है. नीतीश से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. हंगामा करते हुए विपक्ष के विधायक वेल तक पहुंच गये. विपक्ष का कहना है कि यह मामला गंभीर है. स्पीकर ने कहा कि यह घटना दुखद और मर्माहत करने वाली है. सरकार की तरफ से इस पर जवाब भी आयेगा. अभी आप लोग अपने सीट पर बैठ जाये और सदन की कार्यवाही चलने दे. लेकिन अध्यक्ष की अपील के बाद भी विपक्ष नहीं माना।

इसके बाद सरकार के तरफ से संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जवाब देना शुरू किया। मंत्री ने कहा कि जिस बात की चर्चा सदस्यों ने की है सरकार उसे गंभीरता से ले रही है. अभी तो गृह विभाग के के जवाब में इस बात की भी चर्चा होंगी. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि हम लोग वक्तव्य देंगे. इस मामले पर परसों ही गृह विभाग का जवाब होना है. लेकिन सरकार के जवाब पर भी विपक्ष हंगामा करता रहा. विपक्ष के हंगामे की वजह से सदन को स्थगित कर दिया गया है.