बड़हरिया में आभूषण व्यवसायी लूटकांड में 36 घंटों बाद भी नहीं हो सकी किसी की गिरफ्तारी

0

स्वर्ण व्यवसायी से नगद व आभूषण के लूट मामले में 36 घंटे बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी बाजार के आभूषण व्यवसायी से रविवार की देर शाम को चार बादमाशों ने आग्नेयास्त्र के बल पर 25 हजार रुपये नगद, बाइक, सोना सहित अन्य सामग्रियों की लूट ली थी, जिसकी प्राथमिकी सोमवार को पीड़ित व्यवसायी के आवेदन के आधार पर चार अज्ञात के खिलाफ दर्ज की गई थी. लेकिन घटना के 36 घंटे बीत जाने के बावजूद अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. हालांकि पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. इससे प्रखंड के सभी स्वर्ण व्यवसायियों में भारी आक्रोश है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विदित हो कि थाना क्षेत्र के लकड़ी-सीवान मुख्यमार्ग के भलुई गांव व पनिसरा मंदिर के समीप रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर कदम मोड़ स्थित दुकान श्रेया ज्वेलर्स के दुकानदार प्यारेलाल सोनी से 25 हजार रुपये नगद,बाइक,175 ग्राम सोना सहित जेवरात आदि की लूट कर ली थी.इस संबंध में पीड़ित दुकानदार प्यारेलाल सोनी के आवेदन पर पुलिस द्वारा सोमवार को प्राथमिकी तो दर्ज कर ली गयी. लेकिन पुलिस अपराधियों को नहीं पकड़ सकी है. अलबत्ता, पुलिस द्वारा शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी है. बावजूद इसके पुलिस बदमाशों की धर-पकड़ में विफल है.