रघुनाथपुर प्रखंड में ग्यारह क्वारेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों की संख्या पहुची 573

0
majdur

परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के रघुनाथपुर प्रखंड विभिन्न क्षेत्रो में बुधवार को ग्यारह क्वारेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरो का रजिस्ट्रेशन संख्या 573 की गई है । बिडीओ संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि आदमपुर मध्य विद्यालय में 100, आदमपुर गौरा इंटर कॉलेज में 58 , राजपुर मध्य विद्यालय में 100, राजपुर हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में 24, राजपुर वालिका हाई स्कूल 34 , सुलतानपुर मध्य विद्यालय में 51, लगुसा मध्य विद्यालय में 35, हरपुर उत्क्रमिक मध्य विद्यालय में 65, हरपुर सरकारी पंचायत भवन में 28 , दयाछपरा मध्य विद्यालय में 16 व दुदहा उत्क्रमिक मध्य विद्यालय में 62 प्रवासी मजदूर को रजिस्ट्रेशन कर सुरक्षित रखा गया ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रति सेंटर में पांच पांच प्रतिनियुक्त कर्मचारियों को तैनात की गई है । इस कार्यक्रम में तीन गश्ती दल को तैनात की गई है । सभी सेंटरो पर सुरक्षा को लेकर पुलिस जवान को प्रतिनियुक्त किया गया है । सभी सेंटरो पर समयानुसार सफाई कर्मी व छिडकाव कर्मी को भी तैनात की.गई है ।