दुर्व्यवहार को ले चिकित्सकों ने किया कार्य बहिष्कार, ओपीडी सेवा बाधित

0
doctor

परवेज अख्तर/सिवान : बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (भासा) के तत्वावधान में भोजपुर डीएम के गार्ड द्वारा डॉक्टरों की पिटाई के विरोध में बुधवार को जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व सराकरी अस्पतालों के ओपीडी में चिकित्सकों के हड़ताल पर चले जाने के कारण मरीजों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल, रेफरल अस्पताल से लेकर पीएचसी में पदस्थापित चिकित्सकों ने ओपीडी में कार्य बहिष्कार करते हुए कामकाज को ठप रखा। जबकि इमरजेंसी सेवा के तहत मरीजों का इलाज किया जा रहा था। ओपीडी में डाक्टरों द्वारा कार्य बहिष्कार के कारण मरीज बिना इलाज कराए ही वापस लौट गए। वहीं भगवानपुर हाट, दरौंदा, पचरूखी, जीरादेई, मैरवा, गुठनी, दरौली, सिसवन, हसनपुरा, हुसेनगंज, लकड़ी नबीगंज, बसंतपुर समेत सभी प्रखंडों में स्थित प्राथमिक व रेफरल अस्पताल के चिकित्सकों के हड़ताल पर चले जाने से मरीजों व तीमारदारों को काफी परेशानी हुई। कुछ मरीजों को तो प्राइवेट चिकित्सकों के यहां जाते देखा गया। लगभग दस किलो मीटर दूर जुआफर से अपना एवं अपने दो वर्षीय बच्चा अमृत कुमार का इलाज कराने पहुंची सोना देवी, सारण जिले के ब्राहिमपुर की शबाना खातून, नौंवा टोला की रंजू कुमारी, बबीता देवी एवं पूजा देवी सहित अनेकों मरीज ओपीडी के बाहर घंटों इंतजार के बाद मायूस होकर घर लौट गए या निजी चिकित्सक के यहां इलाज कराने को मजबूर हुए। सिविल सर्जन डॉ. शिवचंद्र झा ने बताया कि आरा में चिकित्सकों के साथ बदसलूकी को लेकर जिले के सभी सरकारी चिकित््सकों ने कार्य बहिष्कार किया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali