दिव्यांग बच्चों का खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

0
khel

परवेज़ अख्तर/सिवान : बिहार शिक्षा परियोजना के तहत सर्व शिक्षा अभियान के सौजन्य से विभिन्न प्रखंडों में मंगलवार को 6 से 18 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों का प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इसमें चयनित बच्चे तीन दिसंबर को जिला मुख्यालय में दिव्यांग दिवस पर होने वाली जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस दौरान जलेबी दौर, चित्रांकन, संगीत, म्यूजिक चेयर आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों में छिपी प्रतिभा को देख लोग चकित रह गए तथा उनकी प्रतिभा की सराहना की। बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान में प्रखंड स्तरीय दिव्यांग बच्चों का खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इसमें बच्चों ने काफी उत्साह पूर्वक भाग लिया। जलेबी दौर में दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया,जिसमें दिनेश कुमार और सन्नी कुमार प्रथम और दूसरे स्थान पर चुने गए। म्यूजिकल चेयर दौर में अस्थि विकलांगबच्चों ने भाग लिया, जिसमें साबिर आलम और सुभावती कुमारी क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान पाए,संगीत में दृष्टि बाधित बच्चों की प्रतियोगिता में विकास कुमार तथा चित्रांकन में श्रवण बाधित छात्र इजहार अंसारी का चयन किया गया। इस मौके पर प्रखंड साधनसेवीडॉ. प्रदीप कुमार सिंह, संसाधन शिक्षक मार्कंडेय पांडेयऔर अमरजीत यादव आदि मौजूद थे। भगवानपुर प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर में दिव्यांग बच्चों का खेल कूद, चित्रकला, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 6 से 18 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। समावेशी शिक्षक संजीत कुमार ने बताया कि तीन दिसंबर को जिला स्तर पर दिव्यांग दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रखंड स्तर पर चयनित दिव्यांग बच्चे भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में शामिल 40 बच्चों ने मानसिक मंद बच्चों के बीच जलेबी दौड़, अस्थि निश्शक्त बच्चों के लिए म्यूजिकल चेयर, श्रवण निश्शक्त बच्चों के लिए चित्रांकन एवं दृष्टि निश्शक्त बच्चों के लिए संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अवकाश प्राप्त बीईओ मोनाका दास, प्रखंड साधन सेवी राजीव कुमार श्रीवास्तव एवं पुष्पा कुमारी, समावेशी शिक्षक मंत्री प्रसाद, शिक्षक ओमप्रकाश महतो आदि निर्णायक मंडली में शामिल थे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों में दीपू कुमार, नीरज कुमार, पूजा कुमारी, राज कुमार, अनुपम कुमार, विवेक कुमार आदि शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali