दरौंदा व महारजगंज में मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं : बीडीओ

0
matdan cendra

परवेज़ अख्तर/सिवान:- दरौंदा एवं महाराजगंज प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को विधानसभा चुनाव को ले बीडीओ ने प्रधानाध्यापकों एवं सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिए। दारौंदा आइटी भवन में बैठक की अध्यक्षता बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने की। बैठक दो चरणों में चरणों में हुई। पहला चरण के बैठक में मतदान केंद्र संख्या 187 से लेकर 256 तक तथा दूसरा चरण में मतदान केंद्र संख्या 257 से 313 तक के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक शामिल हुए। बैठक में मतदान केंद्र वाले भवनों की स्थिति, मतदान केंद्रों की संख्या, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, रैंप, बिजली आदि मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की गई। जहां रैंप, बिजली, शौचालय आदि की स्थिति ठीक नहीं है, उसको समय सीमा के अंदर बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का दिशानिर्देश दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अगर इस कार्य में लापरवाही बरती गई तो संबंधित प्रधानाध्यापक को चिह्नित कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सभी प्रधानाध्यापकों से मतदान केंद्रों की सही जानकारी ली गई। बीडीओ ने सभी प्रधानाध्यापकों से बारी-बारी से मतदान केंद्र पर बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली तथा जो भी फिलहाल समस्या है वहां शीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं समन्वयक को विद्यालय भवन पर मूलभूत सुविधाओं का भौतिक सत्यापन लगातार करते रहने तथा इन मतदान केंद्रों की साप्ताहिक रिपोर्ट लेकर भेजने की बात कही।

इसके अलावा चुनाव संबंधित कई आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। बैठक में सेक्टर पदाधिकारी रवींद्र कुमार, अवधकिशोर प्रसाद, विनय कुमार, मिथिलेश तिवारी, रमेंद्र नाथ श्रीवास्तव, वेद प्रकाश शर्मा, मुन्ना कुमार यादव, अमित रंजन, हरिचरण यादव, क्यामुद्दीन अंसारी, अनिला मिश्रा, रीतू सिन्हा, राजेश महतो, राकेश कुमार सिंह, उमेश कुमार सिंह, संजय यादव, अशोक यादव, लालबाबू सिंह, मोहन राम, शहाबुद्दीन अंसारी, मनोज कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

वहीं दूसरी ओर महाराजगंज प्रखंड कार्यालय के सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ नंदकिशोर साह ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए प्रखंड में 148 मतदान केंद्र से बढ़ाकर 210 मतदान केंद्र बनाया गया है, जिसमें 62 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं। इस दौरान जहां मतदान केंद्र का भवन टूटे हैं, उसकी मरम्मत कराने, साफ-सफाई, रंग-रोगन, शौचालय, पानी की व्यवस्था समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही। साथ ही भेद टोला के तहत ऐसे व्यक्ति जो मतदान केंद्र पर जाने से रोका जाता है ऐसे टोला को चिह्नित कर वहां जागरुकता अभियान चलाकर सुरक्षा की व्यवस्था कराने तथा मतदान केंद्र तक पहुंचाने आदि की बात कही। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने सेक्टर पदाधिकारियों को आचार संहिता से लेकर मतदान के दिन तक के कर्तव्यों एवं दायित्वों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि प्रखंड में कुल 18 सेक्टर बनाए गए हैं। डीएवी पब्लिक स्कूल को सामग्री वितरण केंद्र बनाया गया है। बैठक में सेक्टर पदाधिकारी कृष्णानंद महतो, अली अख्तर, सुभाष सिंह, राजीव रंजन, शाहिद अली, वीडब्ल्यूओ सुबोध कुमार, बीसीओ अनुज समीर, धर्मेंद्र कुमार, अशोक उपाध्याय, अमन कुमार, संतोष कुमार पांडेय, विकास कुमार सिंह, अभिषेक प्रियदर्शी, प्रधानाध्यापक राजबली राम, वीरेंद्र शर्मा, रंजन सिंह, रितेश कुमार आजाद आदि उपस्थित थे।