रघुनाथपुर: बाइक की ठोकर से अधेड़ मनरेगा मजदूर की मौत, मचा कोहराम

0
  • रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के लौकीपुर मोड़ के समीप हुई घटना
  • आमवारी गांव निवासी बताया जाता है मनरेगा मजदूर
  • घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
  • पुलिस लिखी बाइक की फोटो खींच ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा, जांच में जुटी पुलिस

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के आमवारी गांव निवासी मनरेगा मजदूर लौकीपुर की तरफ काम करने गया था. काम करके लौटने के क्रम में आंदर-रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर एक बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दिया. इस घटना में वह गंभीर रुप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इधर घटना के बाद बाइक सवार फरार हो गया. ग्रामीणों ने बाइक सवार पुलिस कर्मी बताया जाता है. जिसकी बाइक पर पुलिस लिखा हुआ था. इधर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 02 19 at 8.49.24 PM

रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के आमवारी गांव निवासी द्वारिका राम (55) मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था. शनिवार को वह लौकीपुर की तरफ चल रहे मनरेगा का कार्य करने गया हुआ था. देर शाम पांच बजे से काम छुटने के बाद वह घर लौट रहा था. इसी क्रम में एक तेज बाइक सवार ने पीछे से ठोकर मार दिया. इस घटना में वह गंभीर रुप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंचे थाने की गश्ती दल के एसआई संजय सिंह ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की सूचना मिलते ही मजदूर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. उसके पहुंच रेफरल अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने बताया कि बाइक सवार पुलिस कर्मी हो सकता है. क्योंकि उसकी बाइक पर पुलिस लिखा हुआ है. घटना के वक्त ग्रामीणों ने बाइक की फोटो भी खींच ली थी. जिसे पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस बाइक के नंबर के आधार पर पहचान में जुटी हुई है.