सिवान: बारात जा रहे बाइक सवार तीन लोग घायल, रेफर

0

परवेज अख्तर/सिवान: हुसैनगंज से महाराजगंज थाना क्षेत्र में जा रही बरात में शामिल होने जा रहे एक ही बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए. इसमें बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति को काफी चोटें आई है. घटना दरौंदा थाना क्षेत्र उजाय के समीप हुई. बताया जाता है कि उजाय के समीप एक बारात जा रही थी. वहां पर परीछावन हो रहा था. हुसैनगंज से जा रही बारात की वाहन धीरे-धीरे गुजर रही थी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

WhatsApp Image 2022 02 19 at 8.45.43 PM

इसी दरम्यान हुसैनगंज की बारात में शामिल होने जा रहे बरडम निवासी रंजन पुत्र शंकर प्रसाद व रमेश कुमार गुप्ता व एक अन्य एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. अभी वह उजायं के समीप ही थे कि अचानक भीड़ के चलते आगे चल रही अन्य गाड़ियां रुक गई. तेजी गति से आ रहे बाइक सवार तीनों ने बाइक को संभालने की कोशिश की परंतु पीछे से जा आगे चल रही वाहन से टकराकर घायल हो गए. तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.