गोपालगंज के उचकागांव में मंदिर के तरफ से राशन वितरण

0
ration

परवेज अख्तर/गोपालगंज:- जिले के मीरगंज शहर के सबसे पुरानी धार्मिक संस्थाओ में शामिल माँ दुर्गा सेवा समिति के तत्वाधान में समिति के सदस्यों द्वारा बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि जिन निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों के पास सरकारी राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है। ऐसे मध्यम निम्न वर्गीय असहाय गरीब परिवारों के बीच समिति के माध्यम से राशन का वितरण किया जाएगा।लम्बे लॉकडाउन के वजह से निम्न मध्यम वर्ग के लोगों तथा बिना राशन कार्ड वाले लोगों की वित्तिय स्थिति खराब होने के बाद ऐसे परिवारों की हालत दयनीय हो चली है। ऐसे में मां दुर्गा सेवा समिति संस्था के सदस्यों ने ऐसे लोगों को मदद करने का फैसला किया है। इस राशन किट में 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, 2 किलो आलू, 500 ग्राम दाल और कुछ नगदी शामिल है। राशन किट श्री माँ दुर्गा सेवा समित्ति के कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न वार्डो एवम आसपास के क्षेत्रो में लोगो के घरों पर बगैर तामझाम के पहुचाया जायेगा। संस्था बीमार और निशक्त जरूरतमंदों के बीच निशुल्क दवा भी उपलब्ध कराएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali