सिवान में रिटायर्ड आरपीएफ जवान और उसके बेटे की हत्या, आपसी रंजिश में गोली मारकर उतारा मौत के घाट

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के सेनिछापर गांव में दो पड़ोसियों के बीच आपसी रंजिश में एक पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटनास्थल पर ही पिता की मौत हो गई जबकि बेटे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान 65 वर्षीय योगेंद्र दुबे और 22 वर्षीय गुलटन दुबे के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. गोली मारने वाले शख्स वीरेंद्र दुबे को गिरफ्तार कर लिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मृतक योगेंद्र दुबे रिटायर्ड आरपीएफ का जवान था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की सुबह कृष्णनंद दुबे के चालक को योगेंद्र दुबे के बड़े लड़के ने मारपीट कर घायल कर दिया. इस मामले में घायल चालक ने थाने में आवेदन दिया था.

गुरुवार की सुबह मारपीट की घटना में कहासुनी के दौरान वीरेंद्र दुबे ने अपनी लाइसेंसी रायफल से चार गोली मारी जिसमें योगेंद्र दुबे को पेट में और उसके पुत्र गुलटन दुबे को कमर में एक-एक गोली लग गई. गोली लगने के बाद योगेंद्र दुबे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बेटे की सिवान सदर अस्पताल में मौत हुई.

पिता-पुत्र की मौत के बाद मचा कोहराम

इधर, एक ही घर में दो लोगों की मौत के बाद कोहराम मच गया है. पिता-पुत्र की हत्या के बाद परिजनों मातमी सन्नाटा पसर गया है. घटना के बाद चीत्कार से पूरा गांव गमगीन हो उठा. इधर, आपसी रंजिश को लेकर स्थानीय लोग कुछ कहने से कतरा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.