अयोध्या पर आने वाले फैसले पर आरपीएफ व जीआरपी अलर्ट

0
grp

परवेज अख्तर/सीवान:- अयोध्या मामले में फैसला आने को देखते हुए रेलवे के अधिकारियों के आदेश पर आरपीएफ व जीआरपी हाई अलर्ट पर है. इस आदेश के बाद आरपीएफ व जीआरपी के जवानों को मेटल डिडेक्टर के साथ रेलवे स्टेशनों तथा ट्रेनों में सादे तथा वर्दी में तैनात कर दिया गया है .संवेदनशील स्टेशनों पर आरपीएफ ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है .इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे बोर्ड तथा आसूचना इकाईयों द्वारा अयोध्या प्रकरण में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आने वाले फैसले को देखते हुए सिवान रेलवे स्टेशन पर अत्यधिक आरपीएफ जवानों की तैनाती कर जीआरपी व आरपीएफ के साथ ट्रेनों प्लेटफॉर्म सर्कुलेटिंग एरिया कि प्रभावित चेकिंग चेकिंग की जा रही है साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया गया है इस रेल खण्ड से संवेदनशील स्टेशन मैरवा, दरौंदा, महाराजगंज, अमलोरी सहित अन्य स्टेशन पर चौकसी बढ़ा दी गयी है.इस रुट से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है .इसके साथ यात्रियों को लावारिस हालत में ट्रेनों में रखे गये समान को देखने पर अविलंब इसकी सूचना आरपीएफ को देने की सलाह दी जा रही है . इसके लिए यात्रियों को टॉल फ्री नंबर 182 की जानकारी भी दी जा रही है .

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इन ट्रेनों हुई जांच

शुक्रवार को जंक्शन से गुजरने वाली अम्रपाली एक्सप्रेस, मौर्या एक्सप्रेस, लिक्ष्वी एक्सप्रेस, पूर्वांचल एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति सहित लगभग एक दर्जन ट्रेनों की जांच की गयी हैं.