बड़हरिया के पलटूहाता गांव निवासी रुपेश ने पहले ही प्रयास में सिविल जज बनकर किया जिले का नाम रोशन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के पलटूहाता गांव निवासी धनंजय सिंह के पुत्र रूपेश ने कठिन परिश्रम के बदौलत बिहार न्यायिक सेवा के अंतर्गत सिविल जज बनकर गांव से लेकर जिला एवं पूरे बिहार का नाम रोशन किया है। रूपेश ने बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में पहले प्रयास में ही सफलता अर्जित की है। लहराया है। उनकी सफलता पर उनकी माता विमल देवी ने हर्ष व्यक्त किया है। स्वजनों ने बताया कि रूपेश की प्रारंभिक शिक्षा गांव के राजकीय बुनियादी विद्यालय में हुई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गोपालगंज के माधोपुर स्थित डीपी उच्च विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद सारण से स्नातक पास कर वाराणसी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से विधि स्नातक एवं विधि स्नातकोत्तर की परीक्षा उत्तीर्ण की। परीक्षा में सफल होने के बाद रूपेश ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा से लेकर विधि स्नातकोत्तर तक का परिणाम प्रथम श्रेणी से ही पास किया हूं। माता-पिता, अभिभावक, गुरुजनों एवं दोस्तों के प्यार, मार्गदर्शन और सहयोग के कारण पहले ही प्रयास में सभी तरह की परीक्षाएं पास करने का गौरव भी हासिल हुआ है। रूपेश की सफलता पर स्वजन व गांव के लोगों सहित उनके सभी दोस्तों ने बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।