बड़हरिया के कपड़ा व्यवसायी मोहन प्रसाद गुप्ता से सद्दाम ने मांगी दस लाख की रंगदारी, प्राथमिकी दर्ज

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित एक कपड़ा व्यवसायी से एक बदमाश द्वारा सोमवार की शाम 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई। रंगदारी की मांग किए जाने के बाद व्यवसायी और उनका परिवार दहशत में है। इस मामले में पीड़ित व्यवसायी मननपुरा निवासी मोहन प्रसाद गुप्ता ने थाने में आवेदन देकर सावना निवासी सद्दाम के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। उन्होंने एसपी को भी आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।जानकारी के अनुसार मोहन प्रसाद गुप्ता ने थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि सोमवार की शाम बड़हरिया थाना के करीब 100 मीटर दूर स्थित अपने कपड़ा दुकान पर बैठा था। अपराह्न 3.13 उनकी मोबाइल पर काल आया। इस क्रम में साफ आवाज सुनाई नहीं दिया। फिर दूसरे नंबर से फोन आया, उस पर साफ शब्दों में बोला गया कि मैं सावना निवासी सद्दाम बोल रहा हूं। गुप्ता वस्त्रालय से बोल रहे हैं, तो मैंने जैसे ही हां कहा काल करने वाले रंगदारी के रूप में 10 लाख रुपये मांगे और काल काट दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 10 18 at 8.32.35 PM

इसके बाद तीसरी बार अपराह्न 3:27 बजे दूसरे नंबर से काल आया तो मैंने डर से काल नहीं उठाया और मोबाइल बंंद कर लिया और घटना की जानकारी अपने भतीजा को दी। उसने दुकान बंद कर घर आने की सलाह दी। इसके बाद मैं अपनी दुकान बंद कर घर चला गया और घटना की सूचना एसआइ अमित कुमार श्रीवास्तव को दी। उन्होंने थाने में आवेदन देने को कहा। मामले में एसआइ अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आवेदन मिला है। प्राथमिकी कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। शीघ्र ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके बाद पीड़ित व्यवसायी ने एसपी को भी आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। उसने एसपी को दिए आवेदन में कहा है कि रंगदारी नहीं देने पर उसकी हत्या की जा सकती है। बता दें कि पिछले सप्ताह ही बदमाशों ने बड़हरिया के मार्बल दुकान की शोरूप पर अंधाधुंध फायरिंग की थी और रंगदारी की मांग की थी। इस मामले में भी सावना निवासी सद्दाम को आरोपित किया गया है।