सराय ओपी: तीन रोज पहले तिलक समारोह में गए युवक की पीट-पीटकर हत्या, पिपरा चंवर में मिला शव

0
  • शव मिलने की सूचना पर मची सनसनी, उमड़ी भीड़
  • आक्रोशितों ने शव को बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग पर रख आगजनी कर किया जाम

✍️परवेज अख्तर/ एडिटर इन चीफ:
तीन रोज पहले सराय ओपी के उखई पूरब टोला में आयोजित तिलक समारोह में शामिल होने गए महादेवा ओपी क्षेत्र के बिंदुसार बुजुर्ग निवासी मोहम्मद सलीम अंसारी के पुत्र सद्दाम हुसैन युवक की पीट-पीट कर हत्या दी गई. इसके बाद उसके शव को ठिकाने लगाने की नियत जीबी नगर के पिपरा गांव स्थित चंवर में फेंक दिया. वह चार दिन पहले सराय ओपी के उखई पूरब टोला(बलुआ टोला) निवासी प्रितम कुमार उर्फ गुड्डू सिंह के यहां तिलक समारोह के नेवता में शामिल होने गया था. जहां से देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे. इसके बाद परिजनों ने जानकारी ली कि सद्दाम के साथ तिलक में कौन-कौन गया था. इसकी जानकारी मिलने के बाद 23 को तिलक समारोह में गए बिंदुसार बुजुर्ग(पश्चिम टोला) निवासी ज्योतिष का पुत्र राजन कुमार को सद्दाम के परिजनों ने पकड़ा तो उसने सारी घटना की जानकारी दे दी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उसने बताया कि सद्दाम को उखई पूरब टोला निवासी मुखिया पुत्र चेतन कुमार, प्रमोद कुमार व जिसके यहां सद्दाम तिलक में शामिल होने गया था प्रितम कुमार उर्फ गुड्डू सिंह ने उखई व रसूलपुर नहर के बीच मारपीट कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया और इलाज कराने का बहाना बनाकर लेकर चले गए. इसके बाद गायब युवक के पिता ने सराय ओपी थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के आवेदन दिया. अभी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी कि सोमवार की अहले सुबह युवक का शव जी.बी.नगर के पिपरा चंवर में मिलने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही सराय ओपी पुलिस मौके पर पहुंची. इधर मृतक के परिजन व ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए.

इसके बाद परिजन शव लेकर सीधे बिंदुसार बुजुर्ग पहुंचे और शव को बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग पर रख आगजनी करते हुए मार्ग जाम कर दिया.परिजन हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग रहे थे. सूचना पर नगर इंस्पेक्टर जय प्रकाश पंडित,मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, पचरुखी थानाध्यक्ष ददन सिंह, महादेवा ओपी प्रभारी बिपिन कुमार दलबल के साथ मौजूद थे.वह आक्रोशितों को समझाने-बुझाने में जुटे थे परंतु आक्रोशित आरोपित की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.सूचना पर एसडीओ रामबाबू बैठा व एसडीपीओ जितेंद्र पांडे मौके पर पहुंच आक्रोशितों को समझा-बुझाकर शांत कराया और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.