छपरा: खाता खोलने में सारण प्रमंडल पूरे बिहार सर्किल में रहा अव्वल

0

छपरा: भारतीय डाक विभाग के बिहार सर्किल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार सिंह के निर्देश पर बिहार के हर डाकघर में मेगा ड्राइव चला कर खाता खोलने का कार्य किया जा रहा है अभी तक के आये रिपोर्ट में सारण प्रमंडल के वरीय डाक अधीक्षक सुबोध प्रताप सिंह के नेतृत्व और मार्गदर्शन में सारण प्रमंडल पूरे बिहार सर्किल मे अव्वल रहा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सारण प्रमंडल के अंतर्गत मढ़ौरा सब डिवीजन के सहायक डाक अधीक्षक आमोद कुमार के नेतृत्व में मढ़ौरा सब डिवीज़न पूरे बिहार सर्किल में खाता खोलने में पहला स्थान हासिल किया।वही उन्होंने इसका श्रेय सारण के वरीय डाक अधीक्षक सुबोध प्रताप सिंह एवं मढ़ौरा अनुमंडल के सभी डाककर्मियों और ग्रामीण डाक सेवकों को दिया।

सहायक डाक अधीक्षक आमोद कुमार ने कहा कि वरीय डाक अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में मढ़ौरा सब डिवीज़न ने यह इतिहास रचने का काम किया है।डाक विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट में मढ़ौरा सब डिवीज़न ने 22093 खाता खोलकर बिहार सर्किल मे अव्वल स्थान पर रहा है वही दूसरे स्थान पर एकमा सब डिवीज़न रहा जिसने 20376 खाता खोला।तीसरे स्थान पर गोपालगंज रहा।

इस ड्राइव में मुख्य रूप से आशुतोष कुमार, लालदेव राम, सुबोध कुमार, राजीव कुमार, मनीष कुमार, मो. साबिर, स्वामीशरण तिवारी, मनीभूषण, करन कुमार सहित सैकड़ों डाक कर्मी थे।