सतवार की टीम ने भवानी इलेवन को हरा बीसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट कप पर कब्जा जमाया

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के कर्णपुरा पंचायत स्थित चाचोपाली बाबूटोला खेल मैदान में आयोजित बीसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच शनिवार को कर्णपुरा व सतवार पंचायत के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर सतवार पंचायत की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सतवार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवरों में 207 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में कर्णपुरा पंचायत की भवानी एलेवेन कि टीम ने 16 ओवरों को खेलते हुए 165 रन बनाकर सिमट गयी। सतवार पंचायत के गोल्डन कुमार ने धुआंधार पारी खेलते हुए 112 रन बनाकर कर्णपुरा भवानी इलेवन की टीम के सामने विशाल लक्ष्य खड़ा किया। सतवार पंचायत के खिलाड़ी गोल्डन कुमार को मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज तथा बेस्ट बॉलर का पुरस्कार दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके पूर्व मुख्य अतिथि मुखिया संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार तिवारी, सतवार पंचायत के भावी प्रत्यासी मुखिया पिंटू सिंह उर्फ मुखिया जी,धनंजय सिंह, संतोष कुमार सिंह, भावी सरपंच प्रत्याशी रविंद्र सिंह, बीडीसी प्रत्याशी विक्की सिंह, इमरान अली, धनु अंसारी,शम्मी कुमार सिंह, अमरजीत सिंह, मोहम्मद अली, आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ कराया। मुख्य अतिथि दिलीप कुमार तिवारी ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को बीसीसी  क्रिकेट टूर्नामेंट ट्रॉफी भेंट किया। उन्होंने कहा कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। खेल से आपसी भाईचारा के साथ शारीरिक मानसिक विकास भी होता है।खिलाड़ियों के बेहतर परफॉर्मेंस से रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। खिलाड़ी ऊंचे मुकाम हासिल कर राज्य एवं देश को गौरवान्वित कर रहे है। शिक्षा स्वास्थ के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। मौके पर एंपायर शम्मी कुमार, सुजीत कुमार, आशुतोष कुमार, मिथुन कुमार, अमरेश तिवारी, आशुतोष कुमार उर्फ आशु, छोटू  प्रेमशंकर उर्फ दारा सिंह , गोलू सिंह, राजन कुमार, झुनटुन कुमार व बिट्टू सिंह थे।