सारण में SDO ने बालू कारोबारियों के खिलाफ चलाया अभियान, 1.80 लाख घन फिट बालू जब्त

0

छपरा: जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व मे धावा दल के द्वारा की गयी छापेमारी मे एक लाख अस्सी हजार घन फीट बालु जब्त किया गया है। साथ ही मौके से दो क्रेन , एक बालु लदी नाव जब्त किया गया एवं दो नाविक मजदूर को भी गिरफ्तार किया गया है । धावा दल दोपहर मे थाना क्षेत्र के तिवारी घाट , मशान घाट , डोरीगंज घाट एवं रहरिया घाट मे छापेमारी की एवं घाट किनारे किए गए अवैध बालु स्टॉक जिसकी मात्रा एक लाख अस्सी हजार घन फीट बालु बतायी जा रही है को जब्त कर लिया गया। साथ ही मौके से प्रसासन ने दो क्रेन , एक बालु लदी नाव एवं दो नाविक मजदूर को गिरफ्तार कर लिया ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

छापेमारी के बाद जिला खान निरीक्षक पदाधिकारी अजीत कुमार ने स्थानीय थाने मे प्राथमिकी दर्ज करायी है। छापेमारी होते देख बालु माफियाओं मे हड़कंप मच गया। इस मौके पर एसडीपीओ मुनेश्वर सिंह, जिला खनन पदाधिकारी संतोष कुमार, ख़ान निरीक्षण पदाधिकारी अजित कुमार, शत्रुघ्न प्रसाद, सदर अंचल अधिकारी सत्येन्द्र सिंह एवं जिला पुलिस बल एवं नगर थाना मुफ्फसिल थाना , डोरीगंज थाने की पुलिस मौजुद रही ।