भूख हड़ताल के तीसरे दिन भी माध्यमिक शिक्षकों का आंदोलन जारी

0
perdarsan

परवेज अख्तर/सिवान:- नियोजनवाद, शिक्षक विरोधी नीति व सरकार के वादाखिलाफी के विरुद्ध माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों का भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रहा। राज्य संघ के आह्वान पर बुधवार को माध्यमिक शिक्षक संघ भवन निराला नगर में भूख हड़ताल समर्थित शिक्षकों ने सरकार के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रकाशचंद्र द्विवेदी ने डीडीसी कार्यालय द्वारा शिक्षकों पर किसी अपराधी या चोर-उचक्कों की तरह करवाई करने का भय दिखाना क्रूरता व अमानवीयता का प्रतीक बताया। मौके पर शिक्षकों ने एक स्वर में मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करते रहने का संकल्प लिया। सरकार को चेताते हुए कहा कि कोरोना व निलंबन का भय दिखाकर आंदोलन को दबाने की नापाक इरादों से बाज आएं सरकार। बगैर सम्मानजनक समझौता के विद्यालयों में बेमियादी हड़ताल, पूर्णतालाबंदी, भूख हड़ताल व मूल्यांकन बहिष्कार जारी रहेगा। शिक्षकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने की सहमति व्यक्त की। भूख हड़ताल में अजय कुमार पांडेय, ओम प्रकाश राय, मनोरंजन कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, विनोद कुमार, वसीम रेजा, हरेंद्र कुमार राम, दीपक आनंद, लीलावती कुमारी, विनय कुमार तिवारी, अजीत कुमार, सुमित कुमार तिवारी, रविंद्र कुमार वर्मा, विजय शंकर पांडेय, शाहनवाज बानो, किरण कुमारी, विजय कुमार पाल, वीरेंद्र कुमार राम, लोकनाथ नोनिया, रजनीश पंडित, नीतेश ओझा, सुरेंद्र गिरि, विनोद कुमार, अरुण कुमार, विनोद बिहारी, एहसानुल्लाह, रघुनाथ पंडित समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे। संचालन सत्येंद्र कुमार तिवारी ने किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali