सिद्धार्थ निर्मम हत्या कांड: जय भीम नहीं बोलना पड़ा महंगा, नाराज ग्रामीणों ने किया सड़क जाम व थाने का घेराव

0
sidharth htya kand
  • पुलिस पर सूचना के बावजूद लापरवाही बरतने का लगाया आरोप
  • मैरवा सिवान मुख्य मग को किया घण्टो जाम, पुलिस के समझाने पर लोग हुए शांत

परवेज अख्तर/ सिवान :
जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव के युवक सिद्धार्थ सिंह के हत्या से नाराज लोगों ने मैरवा सिवान मुख्य मार्ग को जीरादेई चौराहे पर दो घंटों तक जाम किया। इसके बाद थाने में जमकर हंगामा व नारेबाजी किया। सैकड़ों लोगों के साथ थाना पहुंके मृतक के पिता सूर्यभान सिंह का आरोप था कि उनके बेटे की हत्या गांव के कुछ लोगों द्वारा इसलिए कर दी गई थी की उसने जय भीम नहीं बोला था। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस जानबूझकर अपराधियों को संरक्षण देने में लगी हुई है। ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस चाहती तो उस दिन सिदार्थ की जान बच सकती थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नाराज ग्रामीणों ने थानाअध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया और उनको निलंबित करने की मांग कर रहे थे। उनका आरोप था कि अगर पुलिस उस दिन मौके पर पहुंच जाती तो मृतक की जान बच सकती थी।इधर थाना पर पहुंचे ग्रामीण लगातार स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे।इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, इसमें शामिल अन्य के खिलाफ छापेमारी करने, आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी और मृतक को त्वरित न्याय देने के आश्वासन पर जाकर लोग शांत हुए। इस दौरान नाराज लोगों का आरोप था कि क्षेत्र में एक के बाद एक हो रहे अपराधकी घटनाओं के पीछे पुलिस की शिथिलता शामिल है।