सिसवन: बीडीओ ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण, दिए कई निर्देश

0
nirikshan

✍️परवेज अख्तर/सिवान: सिसवन बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने शुक्रवार को प्रखंड के करीब आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय कठतल,चैनपुर उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज, सहायता प्राप्त मध्य विद्यालय चैनपुर, मधुसूदन उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज एवं आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय छितौली की जांच की। इस दौरान उन्होंने छात्र उपस्थिति पंजी से छात्रों का मिलान किया तथा शिक्षक उपस्थिति पंजी की भी जांच की। उन्होंने मध्याह्न भोजन का जायजा लिया और विधि-व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिए। विद्यालय परिसर में शौचालय की साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल का समुचित व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पाठशाला में मध्याह्न भोजन के साप्ताहिक पोषण चार्ट की जांच की गई। कठतल में शौचालय की खराब व्यवस्था पर प्रधानाध्यापक को फटकार लगाई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बीडीओ ने राजकीय मध्य विद्यालय छितौली में पढ़ रहे बच्चों की कक्षा में एक शिक्षक के भांति कई सवाल पूछे तथा बच्चों द्वारा सटीक जवाब देने पर उन्हें शाबाशी भी दी। उन्होंने दोस्ताना अंदाज पर बच्चों से उनके भविष्य की शैक्षणिक योजना की जानकारी ली। बीडीओ ने स्कूली बच्चों से कहा कि यदि ईमानदारी पूर्वक लक्ष्य निर्धारित किया जाए एवं अभी से ही नियमित पढ़ाई की जाए तो निश्चित रूप से लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शार्ट कट नहीं होता है नियमित अभ्यास से सफलता प्राप्त की जा सकती है। इसलिए आप सभी ईमानदारी पूर्वक नियमित अध्ययन करें। उन्होंने बच्चों को टीवी, मोबाइल कम देखने की सलाह दी। जांच के दौरान सभी शिक्षक मौजूद थे।