सिसवन: ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने से हुई नवजात की मौत

0
  • नवजात की मौत पर अस्पताल में हंगामा
  • अस्पताल कर्मी पर लगाया अनिमियतता का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: रेफरल अस्पताल में बिजली कटने से आक्सीजन की सप्लाई बाधित होने से एक नवजात की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार स्थानिये थाना क्षेत्र के भागर गांव निवासी रमेश यादव की पत्नी को प्रसव पीड़ा के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।उसने करीब नौ बजे एक शिशु को जन्म दिया।उसके बाद बिजली कटने के चलते ऑक्सीजन सप्लाई बाधित हो गई । तब परिजनों ने मामले की जानकारी स्वास्थ्य कर्मी उमाशंकर प्रसाद को दी।उसने जेनरेटर चालू करने की बात कही लेकिन आधे घण्टे के बाद जेनरेटर चालू किया गया, इसी दौरान बच्चे की मौत हो गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तब परिजनों में अस्पताल परिसर में हंगामा किया।अस्पताल प्रभारी डॉक्टर एएस खान ने फोन पर बताया कि लोग अफवाह फैला रहे हैं कि आक्सीजन की कमी के चलते बच्चे की मौत हुई हैं। इधर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर दोपहर के 1 बजे तक अस्पताल नहीं पहुंचे थे।और अस्पताल प्रभारी अस्पताल से हमेशा गायब रहते हैं। वे केवल हाजिरी बनाने आते हैं।