सिवान: आपराधिक घटनाओं पर हर हाल में लगाए लगाम

0
  • क्राइम मीटिंग में मुख्य रूप से पंचायत चुनाव को लेकर विधि-व्यवस्था का मुद्दा छाया रहा
  • चुनाव को लेकर एसपी ने कई आवश्यक निर्देश दिए
  • कांडों का निष्पादन व अनुसंधान समय से करने को कहा

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में विधि व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को एसपी अभिनव कुमार ने समाहरणालय स्थित कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग ली। मीटिंग के दौरान सभी थानों के थानाध्यक्ष व सर्किल इंस्पेक्टर मौजूद रहे। एसपी ने बारी-बारी से सभी थानों का रिकार्ड खंगाला। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्राइम मीटिंग में कुछ अलग नहीं रहा। रूटीन की तरह इस बार भी समीक्षा मीटिंग की गयी। हालांकि समीक्षा के दौरान जिन थानों के रिकार्ड में गड़बड़ी पायी गयी उन्हें हिदायत देते हुए एसपी ने बेहतर करने का निर्देश दिया। क्राइम मीटिंग में मुख्य रूप से पंचायत चुनाव को लेकर विधि-व्यवस्था का मुद्दा छाया रहा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताया गया कि चुनाव के दौरान हर हाल में शांति व्यवस्था कायम रखनी है। दूसरे प्रदेशों से सटे जिला के सीमावर्ती इलाकों पर भी पैनी नजर रखनी है। सभी थानों को अराजक तत्वों पर नजर रखते हुए विभिन्न कांडों के वारंटियों को फौरन गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा गया कि लंबित कांडों का जल्द से जल्द निष्पादन किया जाए व कांडों का अनुसंधान ससमय किया जाए। शराबबंदी कानून का भी जिले में हर हाल में पालन किया जाए। किसी भी दशा में जिले के सभी थाना क्षेत्र में शराब बिक्री पर प्रतिबंध व शराब कारोबार में लिप्तों को बख्सा नहीं जाएगा। इसके साथ ही जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाएं जैसे लूट, हत्या और अन्य अपराधों को हर हाल में नियंत्रित करना होगा। बैंकों की सुरक्षा अहम है इसलिए वहां भी ध्यान रखा जाए। मीटिंग में डीएसपी पोलस्त कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी थे।