सिवान: दूसरे डोज के वैक्सीनेशन में आयी तेजी

0
  • जिले में 25 लाख 25 हजार 398 लाभार्थी दूसरा डोज लेने के योग्य हैं
  • अबतक 18 लाख 97 हजार 433 लाभार्थियों ने ही दूसरा डोज लिया है

परवेज अख्तर/सिवान: वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण को लेकर किए जा रहे वैक्सीनेशन में एक बार फिर तेजी आयी है। लिहाजा दूसरे डोज के वैक्सीनेशन के रैंकिंग में थोड़ा सुधार आया है। मिली जानकारी के अनुसार रैंकिंग 38 वें स्थान से एक पायदान ऊपर चढ़कर 37 वें स्थान पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग से मिले एक आंकड़े के अनुसार जिले में कुल 25 लाख 25 हजार 398 लाभार्थी वैक्सीन का दूसरा डोज लेने के योग्य हैं। जबकि विभाग की ओर से इनमें से अबतक कुल 18 लाख 97 हजार 433 लाभार्थियों को ही वैक्सीन का डोज दिया जा सका है। जबकि विशेषज्ञों का मानना है कि संक्रमण से बचाव को लेकर वेक्सीन का दोनों डोज लेना जरूरी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विभागीय जानकारी के अनुसार वैक्सीन का दूसरा डोज लेने में सदर सीवान सदर प्रखंड अव्वल है वहीं भगवानपुर सबसे फिसड्डी है। बताया गया कि जिले में अबतक 75 फीसदी लाभार्थियों ने वैक्सीन का दूसरा डोज ली है। सीवान सदर प्रखंड में 103 फीसदी लाभार्थियों ने वैक्सीन का डोज लिया है। वहीं भगवानपुर में अबतक 54 फीसदी लाभार्थियों ने ही वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है। वहीं मैरवा में 95, गुठनी में 90, बसंतपुर में 81, दरौली में 81, नौतन में 81, सिसवन में 80, आंदर में 80, जीरादेई में 79, गोरेयाकोठी में 78, दरौंदा में 73, रधुनाथपुर में 73, लकड़ीनवीगंज में 72, महाराजगंज में 71, सीवान अर्बन में 71, हुसैनगंज में 70, बड़हरिया में 68, पचरूखी में 66 जबकि हसनपुरा में 65 फीसदी लाभार्थियों ने वैक्सीन का डोज लिया है।