सिवान: चलनी से चांद देख सुहागिनों ने मांगी पति की लंबी उम्र

0
  • करवा चौथ को लेकर रविवार की बंदी के बावजूद बाजार में सुबह से ही चहल-पहल बनी हुई थी
  • फिर पति के हाथ से पानी पीकर महिलाओं ने तोड़ा करवा चौथ का व्रत
  • कसेरा टोली में विनय आनंद के आवास पर करवा चौथ की पूजा-अर्चना

परवेज अख्तर/सिवान: शहर में करवा चौथ की रविवार को धूम मची रही। सुहागिन महिलाओं ने श्रद्धा व भक्ति के साथ करवा चौथ का त्योहार परंपरागत रूप से मनाया। पूरे दिन निर्जला व्रत रखने के बाद देर शाम चांद निकलने के बाद पूजा-अर्चना की। साथ ही चलनी से चांद देख पति की लंबी उम्र की कामना की। फिर पति के हाथ से पानी पीकर महिलाओं ने अपना व्रत तोड़ा। इससे पहले नए परिधान में साज-श्रृंगार कर महिलाओं ने चांद निकलने के बाद भगवान शिव, पार्वती व कार्तिकेय भगवान की विधि-विधान से पूजा की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2021 10 24 at 9.05.10 PM 1

शहर के विभिन्न मोहल्ले में टोली बनाकर महिलाओं ने घरों में व मंदिरों में पूजा-अर्चना की। शहर के कसेरा टोली में विनय आनंद के आवास पर करवा चौथ की पूजा में रेखा आनंद, मोनिका आनंद, रुपल आनंद, गिन्नी आनंद, ज्योति आनंद, सुप्रिया आनंद, भारती आनंद, रौशनी आनंद, पूनम सहनी, पूनम आनंद, नीतू आनंद, नीरु साहनी, निधि साहनी, सिंपल कौर, प्रीतम कौर व रितु कौर पूजा में शामिल हुईं।

lambi umar

करवा चौथ की कथा सुनने के बाद आपस में करवे बंटवाए। चांद देखने के बाद अर्घ्य देकर चलनी से चांद देखकर व्रत खोला। पति के हाथ से पानी पीने के बाद रस्म पूरी कर पैर छुकर आर्शीवाद लिया। महिलाओं ने बताया कि सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत विशेष फलदायी है। व्रत सौभाग्य व आरोग्य की दृष्टि से मंगलकारी है। इधर, करवा चौथ को लेकर रविवार की बंदी के बावजूद बाजार में सुबह से ही चहल-पहल बनी हुई थी। मिट्टी का करवा व पूजा सामग्री खरीदने के लिए लोग बाजार में पहुंचते रहे। ब्यूटी पार्लर में सजने व मेंहदी लगवाने के लिए देर शाम तक महिलाओं का आना-जाना लगा हुआ था।

WhatsApp Image 2021 10 24 at 9.12.58 PM