सिवान: स्नातक पार्ट टू की परीक्षा में पहले दिन 60 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा से संबद्ध व अंगीभूत कालेजों में अध्ययनरत स्नातक पार्ट टू सत्र 2020-23 के छात्र-छात्राओं की परीक्षा मंगलवार से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कदाचारमुक्त माहौल में शुरू हुई। परीक्षा शहर के तीन केंद्रों पर संचालित की गई। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। पहले दिन की परीक्षा में डीएवी पीजी कालेज, जेडए इस्लामियां पीजी कालेज व राजा सिंह महाविद्यालय केंद्र से कुल 60 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, दर्शनशास्त्र व गणित विषय की परीक्षा ली गई। वहीं दूसरी पाली में इतिहास, हिंदी व उर्दू विषय की परीक्षा हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएवी पीजी कालेज केंद्र में प्रथम पाली में आवंटित कुल 381 परीक्षार्थियों में 372 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

जबकि 9 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 425 में 409 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 16 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जेडए इस्लामिया पीजी कालेज में प्रथम पाली में आठ परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं इसमें 428 में से 419 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि दूसरी पाली में 489 की जगह 472 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। वहीं 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। राजा सिंह महाविद्यालय में प्रथम पाली में 232 में से 228 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। वहीं चार परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि द्वितीय पाली में 248 में से 242 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। वहीं छह ने परीक्षा छोड़ दी।