सिवान: 63 बेघर लाभुकों को घर बनाने के लिए मिली जमीन, खुशी से खिले चेहरे

0

परवेज अख्तर/सिवान: सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में सोमवार को अभियान बसेरा के तहत भूमिहीन परिवार के बीच बासगीत पर्चा का वितरण किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रखंडों के कुल 63 लाभुकों के बीच बासगीत पर्चा वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान एडीएम रमण कुमार सिन्हा, सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, डीसीएलआर अजय कुमार सिंह व अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अभिषेक चंदन ने बारी-बारी से सभी 63 लाभुकों को जमीन का पर्चा दिया। वहीं लंबे इंतजार के बाद पर्चा मिलने पर भूमिहीन परिवारों में काफी खुशी देखी गई। एसडीओ ने बताया कि लाभुकों को तीन से पांच डिसमिल जमीन दी गई है। सभी लाभुकों को सिसवन प्रखंड अंतर्गत अरजानीपुर में भूमि दी गई है। ज्ञात हो कि जमीन के अभाव में आवास योजना के लाभ से वंचित लाभुक को बासगीत पर्चा मिलने से अब पक्का घर बनाने का सपना पूरा होता दिख रहा है। एडीएम ने बताया कि बहुत जल्द ही 27 भूमिहीन लाभुकों को जीरादेई क्षेत्रांतर्गत जमीन का कागज सौंपा जाएगा, ताकि वे भी अपना आशियाना बना सकें।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इन लाभुकों के बीच किया गया बासगीत पर्चा का वितरण :

जिन 63 लाभुकों को बासगीत पर्चा दिया गया उनमें कुंती देवी सुमित्रा देवी, जयप्रकाश राम, रमिता देवी, लक्ष्मण राम, संजू देवी, पिकी देवी, रामविलास राम, गायत्री देवी, रामाशंकर राम, लीलावती देवी, संकेसिया देवी, लीलावती देवी, लक्ष्मीणा देवी, ललिता देवी, चंद्रमा राम, कुंती देवी, रविशंकर राम, देवकुमार राम, रामावती देवी, बालदेव राम, सीमा देवी, बेबी देवी, सीमा देवी, सुगिया देवी, रामावती देवी, सुभांति देवी, संजय राम, शांति देवी, कैलाशे देवी, ममता देवी, गिरधारी राम, रीमा देवी, शारदा देवी, मुन्नी देवी, सुनैना देवी, हिराझारी देवी, रमेश राम, ओमप्रकाश राम, अमरजीत राम, संजय राम, गौरीशंकर राम, दिलीप राम, शकुंतला देवी, गणेश राम, रामप्रवेश राम, सुगांति देवी, राजकुमार राम, मंगल राम, सुभावती देवी, दिनेश राम, प्रेम राम, बिगन राम, मुठनी देवी, अरुण राम, अजित राम, बुदनी देवी, दशरथ राम व रजांति देवी शामिल हैं।