सिवान: मस्जिदों से फाइलेरिया की दवा के सेवन के लिए होगा ऐलान

0

पत्र जारी कर सभी मस्जिदों के इमाम से की गई है अपील

परवेज अख्तर/सिवान: फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर सरकार द्वारा तरह-तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में मस्जिदों से फाइलेरिया की दवा का सेवन करने के लिए ऐलान करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में पटना के फुलवारीशरीफ स्थित ईमारत-ए-शरिया द्वारा संचालित मौलाना सज्जाद मेमोरियल अस्पताल के अधीक्षक डा. एस. निसार अहमद ने आवश्यक निर्देश दिए हैं। बता दें कि आगामी 10 फ़रवरी से जिले में लक्षित आबादी को फ़ाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

फाइलेरिया के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डा. परमेश्वर प्रसाद ने कहा कि 10 फ़रवरी से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम यानी एमडीए-फाइलेरिया का आयोजन किया जाना है। इस लिहाज से अभियान को सफ़ल बनाने का प्रत्येक स्तर पर प्रयास भी किया जा रहा है। एमडीए-फाइलेरिया के अधिकतम कवरेज सुनिश्चित करने के लिए मस्जिदों की सहायता भी ली जा रही है। इस पहल को जिला स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने के लिए सहयोगी संस्थाओं में शामिल विश्व स्वास्थ्य संगठन, केयर इण्डिया, पीसीआई, जीएचएस, सीफार एवं लेप्रा सोसाइटी के प्रतिनिधि सहयोग करेंगे।