सिवान: फाउंडेशन स्टेज के तहत सीबीएसई स्कूलों में होगी पढ़ाई

0
school

परवेज अख्तर/सिवान: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सभी स्कूलों को पांच वर्षीय फाउंडेशन स्टेज शुरू करने को लेकर निर्देश दिया है। सत्र 2023-24 में सभी सीबीएसई स्कूलों में नई शिक्षा नीति के फाउंडेशन स्टेज के तहत पढ़ाई की शुरुआत होगी। यह बताया गया है कि नई शिक्षा नीति के तहत एनसीईआरटी द्वारा विकसित दक्षता और सीखने के परिणाम की रूपरेखा तैयार की गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नेशनल फ्रेमवर्क में उन सभी चीजों को शामिल किया गया है, जो मूलभूत स्तर पर शिक्षण और सीखने का मार्गदर्शन करेगी। पाठ्यक्रम और शिक्षण को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिसे स्कूल आसानी से लागू कर सकेंगे। इसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा दो तक की पढ़ाई होगी। कहा गया है कि तीन से आठ वर्ष के बच्चों के लिए यह फाउंडेशन स्टेज होगा। इसमें बच्चों के बौद्धिक, मानसिक, नैतिक विकास पर विशेष रूप से काम किया जाना है।