सिवान: पंचायत चुनाव को ले डायट में ईवीएम की कमिशनिंग आज से

0
  • आठ सदस्यीय अभियंताओं की टीम की मौजूदगी में होगी
  • सभी तैयारियां पूरी, उप निर्वाचन पदाधिकारी ने दी जानकारी

परवेज अख्तर/सिवान: सदर प्रखंड में 29 सितंबर को होने वाले पंचायत चुनाव को ले ईवीएम की कमिशनिंग का कार्य मंगलवार से डायट में होगा। इस दौरान ईवीएम (944 बीयू व 944 सीयू) की कमिशनिंग ईसीआईएल की आठ सदस्यीय अभियंताओं की टीम द्वारा की जायेगी। कमिशनिंग की तैयारी के सिलसिले में कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में ईसीआईएल के इंजीनियरों के साथ सोमवार को उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार राय ने समीक्षा बैठक की। बताया कि कमिशनिंग की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। बताया कि पंचायत चुनाव में मुखिया, बीडीसी, जिला परिषद व वार्ड सदस्य का चुनाव ईवीएम से होगा। उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि ईवीएम कमिशनिंग पंचायत चुनाव की तैयारियों का पहला चरण है। कमिशनिंग के दौरान ईवीएम की जांच-पड़ताल की जायेगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान देखा जायेगा कि पूरी तरह से फॉर्मेट है या नहीं। एक-एक कर उसकी मेमोरी देखी जायेगी कि वह साफ है या नहीं। पूरी तरह से जांच-पड़ताल के बाद सील कर दिया जायेगा। मतदान की तिथि से पहले इसमें प्रत्याशियों के नाम, चुनाव चिन्ह आदि डाले जायेंगे। उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चार दिन में कमिशनिंग का कार्य पूरा करना है, हालांकि हमारी प्राथमिकता इससे पूर्व ही कमिशनिंग प्रक्रिया को पूरा कर लेना है। बताया कि अगले वर्ष यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को ले कुशीनगर के लिए पहले चरण में 3280 सीयू, 1115 बीयू व 2905 वीवीपैट भेजा जा रहा है। दूसरे चरण में बस्ती जनपद के लिए 4180 बीयू, 3340 सीयू व 3410 वीवीपैट भेजा जायेगा।