सिवान: इकरारनामा रद्द कर उसके प्रति पार्षदों को देने की मांग

0

परवेज अख्तर/सिवान: नगर परिषद की सभापति सेंपी देवी ने कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र देकर होल्डिंग सर्वे व टैक्स कलेक्शन का कार्य कर रहे एजेंसी का एकरारनामा रद करते हुए पार्षदों को इससे अवगत कराने तथा पांच प्रतिशत कमीशन पर सरकार के निर्देशों के आलोक में बेरोजगारों और शिक्षित लोगों को रखकर सर्वे व टैक्स वसूली कार्य कराने की बात कही है। पत्र में कहा है कि अबतक ना तो स्पैरो साफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से किए गए एकरारनामा की प्रति ही दिखाई गई है और ना ही बोर्ड की बैठक में ही रखा गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

चेयरमैन ने कहा है कि ऐसी सूचना है कि प्रत्येक होल्डिंग सर्वे पर दो सौ रुपये लिया जा रहा है और नगर परिषद क्षेत्र में लगभग 40 हजार से अधिक होल्डिंग है। ऐसे में प्रतिाह अस्सी लाख रुपये का नुकसान नगर परिषद् काे होगा। कहा है कि आपके द्वारा ही सरकारी राशि क्षति पहुंचाई जा रही है।