सिवान: चोरी की बाइक और पार्ट्स के साथ पांच गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान: महादेवा ओपी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चोरी की बाइक, मोबाइल एवं बाइक को काट कर उसके अलग किए गए पार्ट्स के साथ पांच चोर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार चोर बाइक की चोरी कर उसे काटकर कबाड़ दुकान में बिक्री कर देते थे। गिरफ्तार चोरों में कबाड़ दुकानदार भी शामिल है। पांच चोरों की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहती की सांस ली है। मामले में महादेवा ओपी प्रभारी कुंदन पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध बाइक की चोरी करने के लिए अस्पताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल के पास एकत्रित हुए हैं। सूचना पर छापेमारी की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

जहां से तीन चोर को गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरौली के पास स्थित एक कबाड़ दुकान में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान एक चोरी की बाइक बिना नंबर प्लेट की, एक मोबाइल एवं एक बाइक को काटकर इंजन एवं बाडी अलग-अलग रखी हुई थी जिसे बरामद किया गया। गिरफ्तारी में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खालीसपुर निवासी वसीम खान उर्फ अतउल्लाह खान, प्रदीप कुमार, शाहरुख अली, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरसर निवासी टमाटर उर्फ अहमद हुसैन एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरौली निवासी अजय यादव शामिल है। पूछताछ में सभी ने बताया कि बाइक की चोरी कर खरीद बिक्री करते हैं और अजय यादव की कबाड़ दुकान में बेच देते थे, इसके बाद अजय यादव बाइक को काटकर पार्ट्स अलग-अलग कर बिक्री करता था।