सिवान: सरयू का जलस्तर बढ़ने से गांवों में घुसने लगा बाढ़ का पानी, किसान चिंतित

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही वर्षा तथा बैराज से पानी छोड़ने के कारण सरयू का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार को दरौली में सरयू का जलस्तर खतरे के निशान से 12 सेंटीमीटर ऊपर है। यहां सरयू का जलस्तर दरौली में 60.940 मीटर है। जबकि यहां खतरे का निशान 60.82 मीटर निर्धारित किया गया है। सरयू के जल स्तर में बढ़ोतरी के कारण से गुठनी प्रखंड के ग्यासपुर, तिरबलुआ,मैरिटार, रघुनाथपुर प्रखंड के नरहन और सिसवन के चंवरी क्षेत्र में कई एकड़ की फसल जलमग्न हो गई है। यहां सब्जी किए गए खेत पानी में डूब गए हैं। वहीं सिसवन में शनिवार को सरयू नदी का जलस्तर 56.650 मीटर दर्ज किया गया,यहां खतरे का निशान 57.04 मीटर निर्धारित है। सिसवन में सरयू खतरे के निशान से सिर्फ चार सेंटीमीटर कम है। जल संसाधन विभाग की माने तो नदी का जल स्तर धीरे- धीरे बढ़ रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जेई रजनीश कुमार रवि ने बताया कि सरयू का जल स्तर नेपाल और राज्य में वर्षा की वजह से जलस्तर बढ़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि जल स्तर पर विभाग द्वारा लगातार मानिटरिंग की जा रही है और आसपास के इलाकों पर नजर रखी जा रही है। वहीं ग्रामीणों की मानें तो लगातार जलस्तर बढ़ने से ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ों एकड़ खरीफ फसल जलमग्न हो गए हैं। इस संंबंध में कार्यपालक पदाधिकारी नवल किशोर भारती ने बताया कि गुठनी से सिसवन तक के इलाकों की स्थिति सामान्य है। एसडीओ और जेई को समय-समय पर बाढ़ और कटाव से संबंधी रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है। वहीं सिसवन के सीओ सतीश कुमार ने बताया कि खतरे की कोई बात नहीं है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बाढ़ विभाग तैयार है। नदी के जलस्तर पर निगरानी रखी जा रही है।