सिवान: लाभार्थियों के बीच 586.46 लाख रुपये का ऋण वितरित

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिला परिषद सभागार में शनिवार को उद्योग विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान पात्र लाभार्थियों के बीच ऋण का वितरण भी किया गया। जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता, प्रभारी पदाधिकारी बैकिंग सह वरीय अपर समाहर्ता अनुराधा किशोर, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक प्रवीर कुमार सिन्हा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान प्रमुख रुप से प्रधानमंत्री राेजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) व प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम (पीएमएफएमई) योजना की बिंदुवार समीक्षा की गई। ऋण स्वीकृति एवं वितरण शिविर में विभिन्न योजनाओं के तहत 101 लाभुकों के बीच 586.46 लाख ऋण का वितरण किया गया। इसमें प्रधानमंत्री राेजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत 47 लाभुकों को 287.17 लाख व प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजनान्तर्गत 54 लाभुकों को 299.29 लाख शामिल है। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी बैंकों को निर्देशित किया कि 31 अगस्त तक पीएमएफएमई व 15 सितंबर तक पीएमईजीपी योजना के तहत ऋण आवेदनों की शत-प्रतिशत स्वीकृति निश्चित रूप से कर ली जाए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ससमय लक्ष्य के अनुरुप ऋण स्वीकृति/भुगतान का निर्देश :

कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों को डीएम द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसमें पंजाब नेशनल बैंक राजापुर शाखा के प्रबंधक, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया हसनपुरा के शाखा प्रबंधक, आरएसीसी, एसबीआई व सीसीपीसी उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शामिल थे। जिलाधिकारी ने सभी निजी बैंकों को उक्त योजनाओं में रुचि नहीं लेने पर खेद प्रकट करते हुए निर्देशित किया कि ससमय लक्ष्य के अनुरुप ऋण स्वीकृति/भुगतान की कार्रवाई करें। साथ ही जीएम को उद्यमियों के समस्याओं के निदान के लिए त्वरित गति से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में सभी बैंकों के प्रबंधक, प्रतिनिधि, उद्यमी व उद्योग विभाग के कर्मी उपस्थित थे।