सिवान: महत्वपूर्ण, चिकित्सा शिविर में 2000 मरीजों का हुआ नि:शुल्क इलाज विज्ञापनदाता की खबर

0

परवेज अख्तर/सिवान: चर्चित समाजसेवी सेवक जीवन यादव जी के द्वारा साप्ताहिक निशुल्क मेडिकल शिविर कैंप का आयोजन किया गया. कंधवारा स्थित जीवन जन सेवा सदन न्यास शमिति में आयोजन किया गया. जीवन यादव ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह गरीबों, जरूरतमंदों के लिये निशुल्क मेडिकल कैम्प लगाया जाता है, ताकि उन्हें आवश्यक इलाज और दवा मिल सके. जीवन यादव जी ने बताया कि ये 19 वां निशुल्क मेडिकल कैंप है और इसमें सीवान सहित गोरखपुर, पटना और लखनऊ के प्रसिद्ध डॉक्टर आकर मरीजों को अपनी सेवाएं देते हैं. हमारा प्रयास है कि गरीब और जरूरतमंदों को सीवान में ही बेहतरीन इलाज मिलें.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जीवन यादव का कहना है कि उन्हें जनता की सेवा कर सुकून मिलता है. शिविर में मौजूद डॉ विजय कुमार, डॉ इंदल कुमार, डॉ एस के मिश्रा, डॉ उपेंद्र कुमार, डॉ रीता राज, डॉ आमिर अहमद, डॉ श्रदानन्द यादव, डॉ जुनैद, डॉ खुर्शीद आलम आदि चिकित्सक मौजूद रहे. कैंप में करीब 2000 मरीजों का डॉक्टरों द्वारा इलाज किया गया और निशुल्क दवाईयां दीं गई. 600 मरीजों को ब्लड, यूरिन, अल्ट्रासाउंड और अन्य जांच कराया गया. मेडिकल कैंप में अजय यादव, रमेश यादव, बिपिन यादव, संतोष यादव, शशि श्रीवास्तव, कुंदन कांत, नंदन कुमार, राकेश यादव, ऋतिक कुमार, ओम प्रकाश यादव, संजय कुमार, अभिषेक रंजन, प्रवीण रंजन सिंह समेत अन्य लगातार व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे थे.