सिवान: शहर के आंदर ढाला रामनगर मोहल्ला में बदमाशों ने अधेड़ महिला के सिर में मारी अनगिनत चाकू, गंभीर स्थिति में रेफर

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नगर क्षेत्र के आंदर ढाला रामनगर मोहल्ला में बदमाशों ने सोमवार को एक अधेड़ महिला के सिर में अनगिनत जगह चाकू मार गंभीर रूप से घायल कर दिया।घटना उस समय घटी की जब अधेड़ महिला अपने घर में अकेले थी।घायल अधेड़ महिला जंग बहादुर साह की पत्नी शिव कुमारी देवी (58 वर्ष) है।घटना के बाद मोहल्ला वासियों ने परिजनों संग मिल कर आनन-फानन में उसे इलाज हेतु सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया।जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिषेक कुमार ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जहां परिजनों ने अपने स्वेच्छा अनुसार घायल अधेड़ महिला की बेहतर इलाज के लिए उसे गोरखपुर लेकर चले गए।उधर घटना की सूचना जैसे ही नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर श्री जयप्रकाश पंडित को मिली तो श्री पंडित दल बल के साथ सिवान सदर अस्पताल पहुंचकर परिजनों का मौखिक बयान के आधार पर मामले की तहकीकात में जुट गए।घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक (58 वर्षीय ) शिव कुमारी देवी जो अपने नतनी  मुस्कान कुमारी (18 वर्ष)के साथ अपने घर पर रहती थी कि इसी बीच सोमवार की अहले सुबह उसकी नतनी मुस्कान कुमारी कोचिंग करने के लिए शहर में चली गई की इसी बीच अकेले पाकर बदमाश उसके घर में प्रवेश कर गए तथा उक्त अधेड़ महिला को जान मारने की नियत से उसके सिर पर अनगिनत जगह चाकू से प्रहार कर दिया और मृत समझकर मौके का लाभ उठाकर घटना को अंजाम देने वाले बदमाश वहां से भागने में सफल रहे।

जब कोचिंग कर मुस्कान अपने घर वापस आई तो देखी कि मेरी नानी खून से लथपथ होकर फर्श पर पड़ी है तो उसने शोर मचाना शुरू किया।शोरगुल का आवाज सुनकर मोहल्ले वासी इकट्ठा हो गए और घायल अवस्था में उसे उठाकर इलाज हेतु सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया।यहां बताते चले कि घायल अधेड़ महिला के पति जंग बहादुर साह तथा पुत्र जितेंद्र कुमार जो मध्य प्रदेश में सब्जी बेचने का धंधा करते हैं।तथा नानी और नतनी घर पर अकेले रहती है।

उधर उक्त घटना की सूचना जैसे ही घायल अधेड़ महिला के परिजनों को लगी तो दर्जनों की संख्या में मोहल्ले वासी व परिजन सिवान सदर अस्पताल में इकट्ठा हो गए।इस संदर्भ में नगर इंस्पेक्टर श्री जयप्रकाश पंडित ने कहा कि  सदर अस्पताल के द्वारा भेजे गए ओडी स्लिप के आधार पर घायल महिला अधेड़ महिला का फर्द बयान लिया गया है। प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है और आगे का अनुसंधान जारी है कि आखिर यह घटना कैसे और क्यों घटी।