सिवान: स्टेशन व बस स्टैंड पर बाहर से आए लोगों की होगी कोविड जांच

0
  • मौके पर पहुंचे एडीएम व डीडीसी ने सिविल सर्जन को दिया निर्देश
  • शत-प्रतिशत कोविड जांच व सुरक्षित वैक्सीनेशन कराएं सुनिश्चित

परवेज अख्तर/सिवान: शहर समेत पूरे जिले में दीपावली, छठ व भैया दूज को लेकर काफी संख्या में दूसरे प्रदेश में रह रहे लोग इन त्योहार में शामिल होने के लिए अपने घर लौट रहे हैं। इसे देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। त्योहार के मौसम में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए जांच का दायरा अब स्टेशन व बस स्टैंड समेत अन्य जगहों पर बढ़ा दिया गया है। कोविड 19 महामारी के मद्देनजर प्रवासी व आंगतुकों की शत-प्रतिशत कोविड जांच की जा रही है। इसके लिए शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व अन्य जगहों को चिन्हित किया गया है। इसके मद्देनजर एडीएम रमण कुमार सिन्हा, डीडीसी दीपक सिंह व सदर एसडीओ रामबाबू बैठा संबंधित स्थलों का निरीक्षण सोमवार को किए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान एडीएम व डीडीसी ने सिविल सर्जन डॉ. यदुवंश कुमार शर्मा को निर्देश दिया कि पर्व-त्योहार में बाहर से आ रहे लोगों की शत-प्रतिशत कोविड जांच व सुरक्षित वैक्सिनेशन सुनिश्चित की जाए। साथ ही जिन लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है, उनकी भी कोविड जांच निश्चित रूप से की जाए। एडीएम व डीडीसी ने इस दौरान स्टेशन प्रबंधक के अलावा कोविड जांच में लगे स्वास्थकर्मियों व संबंधित अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही यह भी कहा कि जांच व सुरक्षित वैक्सीनेशन में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए।