सिवान: भौतिक सत्यापन नहीं कराने वाले 34 अनुज्ञप्ति धारकों के लाइसेंस रद

0

परवेज अख्तर/सिवान: पंचायत आम चुनाव के दौरान अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नहीं कराने वाले 34 अनुज्ञप्तिधारकों के लाइसेंस को समाहर्त्ता ने मंगलवार को रद कर दिया। ये सभी अनुज्ञप्तिधारी एमएच नगर थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों के रहने वाले हैं। इस संबंध में जिला शस्त्र पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने बताया कि पंचायत चुनाव के अवसर पर अनुज्ञप्तिधारकों को अपनी अनुज्ञप्ति एवं शस्त्रों के भौतिक सत्यापन हेतु पर्याप्त समय दिया गया था, बावजूद इसके अनुज्ञप्तिधारकों द्वारा लापरवाही बरती गई। बताया कि दरौली थानाक्षेत्र अंतर्गत कुल 34 अनुज्ञप्तिधारकों के लाइसेंस रद किए गए हैं। इसकी सूची एनआइसी की वेबसाइट पर दर्ज भी कर दी गई है। उन्होंने निर्देश दिया है कि 30 दिनों के अंदर वे अपने निकट के थाना/शस्त्र विक्रेता के यहां तत्काल अपना शस्त्र जमा कर रसीद एवं शस्त्र पुस्तिका के साथ अनुपालन प्रतिवेदन शस्त्र कार्यालय में जमा कर दें। ऐसा नहीं करने पर शस्त्र अनुज्ञप्ति की धाराओं के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इनकी अनुज्ञप्ति की गई है रद :

जिन लोगों की अनुज्ञप्ति रद की गई है, उनमें एमएच नगर थानाक्षेत्र के पियाउर निवासी अनिल कुूमार सिंह, श्रवण कुमार सिंह, आबिद हुसैन, मेरही निवासी गौतम सिंह, धनुहाथा निवासी परशुराम पंडित, भीखपुर भगवानपुर निवासी रविंद्र सिंह सोलंकी, शेखपुरा निवासी मुराद अली खान, शेख शौकत अली, चांदपुर निवासी दिनेश सिंह, डिब्बी निवासी राजन चौधरी, चंद्रमा यादव, मधवापुर निवासी ब्रजकिशोर तिवारी, लक्ष्मीपूुर निवासी प्रभुनाथ सिंह, अरंडा निवासी इश्तेयाक अहमद, पिपरा निवासी भूषण सिंह, मेरही निवासी विजय सिंह, सतेंद्र सिंह, लहेजी निवासी मंसूर अली, गोपी पतियाव निवासी ध्रुप नारायण सिंह, हसनपुरा निवासी एस नजरुल हसन, हीरा लाल साह, उसरी निवासी श्यामलाल साह, अनिरुद्ध प्रसाद, मुस्लिम टोला निवासी सुहैल खान, मो. सोहैल खान, काजी पतियाव निवासी उमाशंकर सिंह, झौवा निवासी जितेंद्र कुमार, तेलकथू निवासी विधान चंद्र मिश्रा, विरेंद्र नाथ वर्मा, मंदरौली निवासी अंबिका प्रसाद, जलालपुर निवासी शिव कुमार सिंह, चांदपुर निवासी विजय कुमार सिंह, पुरैना निवासी शंभू यादव व पसिवड़ निवासी जितेंद्र सिंह शामिल हैं।