सिवान: सदर अस्पताल के ओपीडी में डायलिसिस के लिए लगेंगे अतिरिक्त तीन बेड : सीएस

0
  • एआरवी सेंटर को शेड बनाकर किया जाएगा शिफ्ट
  • मरीजों की अधिकता को ध्यान में रखकर लिया गया है निर्णय

परवेज अख्तर/सिवान: किडनी के गंभीर रोगियों के लिए सदर अस्पताल में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था लगाने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर सिविल सर्जन डा. अनिल कुमार भट्ट ने शनिवार को कर्मियों के साथ स्थल निरीक्षण किया। सिविल सर्जन ने बताया कि किडनी के गंभीर रोगियों के लिए सदर अस्पताल परिसर स्थित ओपीडी में तीन अतिरिक्त बेड लगाए जाएंगे ताकि आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने बताया कि एआरवी केंद्र को शेड बनाकर उसमें शिफ्ट कर दिया जाएगा। बताया कि पर्याप्त बेड नहीं होने के कारण डायलिसिस के लिए रोगियों को अन्यत्र जाना पड़ जाता था। इसको ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान मौके पर तत्कालीन अस्पताल प्रबंधक एसरारुल हक सहित अन्य चिकित्सक व कर्मी उपस्थित थे।